मृतक आरक्षक के परिवार को मिला एक करोड़ का चेक रतलाम एसपी द्वारा

रतलाम: पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने आज 23 जनवरी 2025 को पुलिस सेवा प्रावधान (PSP) योजना के तहत आरक्षक राकेश मोरे के परिजनों को 01 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। यह सहायता हाटपीपल्या चौकी में पदस्थ आरक्षक राकेश मोरे की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद प्रदान की गई है।

आरक्षक राकेश मोरे का निधन 07 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी पर रहते हुए हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SP अमित कुमार ने तत्काल ASP को क्लेम स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।

आज SP अमित कुमार ने आरक्षक राकेश मोरे की पत्नी और पुत्र को यह आर्थिक सहायता प्रदान की। इस पहल से पुलिस विभाग की सेवा भावना और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को बल मिला है।

Leave a Comment